IQAC

Webinar – 15th October 2025

उच्च शिक्षा विभाग म. प्र. शासन भोपाल के निर्देशानुसार एवं सहयोग से आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ग्वालियर में आईक्यूएसी के तत्वाधान में चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन महाविद्यालय के अटल बिहारी सभागार में किया गया । राष्ट्रीय बेविनार के आभासी मंच पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. कुमार रत्तनम अतिरिक्त संचालक] उच्च शिक्षा] ग्वालियर-चंबल संभाग] मुख्य अतिथि श्री दीपेन्द्र सिंह कुशवाह अतिरिक्त महाधिवक्ता] अध्यक्ष जनभागीदारी समिति] मुख्य आमंत्रित वक्ता प्रो. नवीन चंद्र लोहनी कुलपति उत्तराखडं] मुक्त विश्वविद्यालय हद्वानी] विषय विशेषज्ञ प्रो. अंशु केडिया प्राचार्य खुनखुन जी कन्या महाविद्यालय लखनउ उत्तर प्रदेश एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे । सभागार में इस बेविनार के सरंक्षक और मार्गदर्शक प्राचार्य प्रो. हरीश कुमार अग्रवाल] बेविनार संयोजक प्रो. भारती कार्णिक] आयोजक सचिव प्रो. संजय गुप्ता] कला संकाय डीन प्रो. विजय लक्ष्मी गुप्ता] वाणिज्य संकाय डीन] प्रो. डी.एस. राणा और अकादमिक सचिव प्रो. अर्चना अग्रवाल मंचासीन रहीं । मां सरस्वती की पूजा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्राचार्य डॉ हरीश कुमार अग्रवाल ने सभी आमंत्रित सदस्यों का वाचिक स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा वैश्वीकरण के कारण युवाओं के चरित्र निर्माण में कमी आई है। राष्ट्रनिर्माण में चरित्र निर्माण की महत्ती आवश्यकता को देखते हुए इस प्रकार के विषयों का चयन किया गया जिससे आने वाली पीढ़ी के समाने सकारात्मक संदेश जाए । विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ. भारती कर्णिक ने बेविनार के उद्देश्य से परिचित कराया । आमंत्रित वक्ताओं का परिचय प्रो. वी. के अग्रवाल और डॉ. विभा दूरवार द्वारा किया गया । प्रथम वक्ता प्रो. अंशु केडिया ने म.प्र. शासन की सरहाना के साथ कम बजट में उच्च गुणतत्ता शोधपरक योजना के क्रियान्वयन हेतु कहा कि चरित्र निर्माण की प्रक्रिया सतत है हमेशा चलती रहती है । भाारत में बच्चों के जन्म के साथ ही प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है और उसमें आत्मविश्वास जाग्रत होता है । प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने युवाओं के शारीरिक] मानसिक] बौद्धिक सामाजिक विकास की बात कही । मुख्य अतिथि श्री दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन मे कहा हम जब इस प्रकार के विषयों पर चर्चा करते हैं तो वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है । चरित्र निर्माण की बात करते हुए उन्होंने भगवान राम और कृष्ण के उदाहरण प्रस्तुत किए । अध्यक्षीय उद्बोधन में कुमार रत्तनम ने बताया कि चरित्र और व्यक्तित्व दोनों विषय एक दूसरे से जुडे. है । कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय गुप्ता] तकनीकी सत्र का संचालन डॉ. विभा दूरवार] प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण डॉ. अनीता मेवाफरोश और आभार प्रदर्शन डॉ. जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने किया । वेबिनार में कुल 314 पंजीयन हुए और 100 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए और 15 शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया । जिन संस्थाओं के साथ एमओयू साइन किया गया उनमें से 11 संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रस्तुत हुए । जो कार्यक्रम की सफलता का परिचायक है । समापन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. आर. के. वैघ] परीक्षा नियंत्रक प्रो. प्रतीप गुप्ता उपस्थित रहे ।

Educational Visit

On 12 September 2025, Dept. of Fine Arts & IQAC jointly organised an educational visit to ITM University Gwalior. ITM University is conducting a National Workshop on Tribal Art, depicting incidents from Ramcharitmanas under the domain of Indian Knowledge System. Renowned artists from MP, Chhattisgarh, Telengana, West Bengal, Odisha, Rajasthan & Jharkhand displayed their artistry on canvas. UG & PG students of Fine Arts were accompanied by Prof. Neena Khare, Prof. Archana Agrawal & Prof. Bharati Karnik. Principal, Dr. Harish Kumar Agrawal, Prof. D.K. Gupta, HoD Dept. of Fine Arts & Prof. Vibha Doorwar felicitated the students

MoU/Collaboration

भारतीय साहित्य के पुरोधा है तुलसीदास और प्रेमचंद

Report

Panel Discussion 16th June 2025

Report

Brochure

MoU Govt. Thakur Ranmat Singh College MP

Report

Faculty Exchange Programme Amity University

Report

Shri Anna Mahotsav 2023 under IQAC


Different activities under IQAC (2016-17)


IQAC Extention Lecture During 2015-16 and 2016-17

IQAC Report 

Action Taken Report (2016-17)

IQAC Meeting Minutes Sep 2016

IQAC Meeting Minutes Dec 2016

Student Feedback Form

IQAC Committee 2015-16

IQAC Committee 2016-17