Swayam Portal
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि SWAYAM-NPTEL पोर्टल पर अपना महाविद्यालय LOCAL CHAPTER के अंतर्गत रजिस्टर्ड है।
विद्यार्थी SWAYAM-NPTEL पोर्टल पर अपने रुचि अथवा अपने कैरियर गोल के अनुसार विषय मे अपना पंजीयन करा सकते है
अधिकांश कोर्स जनवरी माह से शुरू होंगे लेकिन आप रजिस्ट्रेशन अभी से कर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको Local Chapter फील्ड में yes करके जब आप state का चयन करेंगे तो कॉलेज के फील्ड में अपने कॉलेज को सर्च करके कॉलेज का नाम सेट करने है।
Credit Transfer फील्ड में yes करना है।
कोर्स करने के लाभ
- Swayam-Nptel पर ऑनलाइन कोर्स में आपको IIT की फैकल्टी पढ़ाएगी।
- आप अपने नियमित डिग्री करने के साथ ही आपके कैरियर के गोल के मुताबिक किसी कोर्स को करने से आपकी डिग्री में Value Addition होगा।
- आपको जॉब अवसर मिलेंगे।
